Tag Archives: republic day obama

ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूजा ठाकुर ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर की अगुवाई कर इतिहास रच दिया है। वह राष्ट्रपति भवन में किसी राजकीय मेहमान को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने कहा कि वह दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान और संभवत: सबसे शक्तिशाली सेना के कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर गर्व महसूस कर रही हैं।  पूजा ने कहा, वैसे तो हम प्रशिक्षित हैं, लेकिन इसके लिए अलग से प्रशिक्षण लिया और अभ्यास भी किया। मैं आशा करती हूं कि महिलाएं और अधिक तादाद में सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगी। ओबामा को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान 21 तोपों की परंपरागत सलामी भी दी गई। इस दौरान भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। गार्ड ऑफ ऑनर के मुआयने के बाद ओबामा राजघाट गए, जहां उन्होंने पीपल का पौधा रोपा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।  ऎसा पहली बार हुआ है कि किसी विदेशी मेहमान की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व किसी महिला अफसर ने किया है। इसे ग्लोबल लेवल पर भारत की ओर से दिया गया बडा संदेश माना जा रहा है। जानकार मानते हैं कि इससे भारत में महिलाओं की बेहतर होती स्थिति और उनका समाज में बढते प्रभाव को पेश करने की कोशिश की गई है। बता दें कि सोमवार को होने वाले रिपब्लिक डे परेड में भी महिला अफसर शामिल होंगी। इस परेड में ओबामा बतौर चीफ गेस्ट मौजूद होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर परेड में महिला अफसरों को वरीयता दी गई है।
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर
पूजा ठाकुर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ
पूजा ठाकुर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत समारोह के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर की अगुवाई कर इतिहास रच दिया है। वह राष्ट्रपति भवन में किसी राजकीय मेहमान को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने कहा कि वह दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान और संभवत: सबसे शक्तिशाली सेना के कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर गर्व महसूस कर रही हैं।
Continue reading ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूजा ठाकुर ने रचा इतिहास